भाइयों,
जागो, उठो और अपने अधिकार के लिए आगे आओ ........
भाइयों, अब असली संघर्ष का समय आ गया है , घर से निकलकर, अपना सब काम काज एक दिन के लिए छोड़कर अपने अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर अपने अस्तित्व को बचाना होगा / याद करिए जब सरकार ने हमारे भाइयो को डिमोशन कर के कितना बड़ा अत्याचार किया, फिर भी हम चुप बैठे रहे और अपने अधिकारों को हम आपस में बिखरकर खो बैठे , पर अब आपसी मतभेद भुलाकर, सभी अनुसूचित जातियों और पिछड़ी जातियों के लोगो को एक साथ आकर पदोन्नति में आरक्षण लागू करवाने के लिए अपनी ताकत दिखाना बहुत ही जरुरी है वरना वह दिन दूर नहीं है जब फिर से मनुवादियों के गुलाम होगे |
आप सभी को पता ही है की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में उसको को ध्यान से पढ़ें,।" सिर्फ Head lines को गौर से देखे। "संविधान पीठ का फैसला आने तक सरकार 'पदोन्नति में सरकार आरक्षण'-- "दे सकती" है। "दे सकती है" अर्थात ये ये आदेश या न्याय नही सिर्फ,"सलाह" है,आदेश या कानून नही। कोई उच्च न्यायालय जब आदेश/न्याय देता है तो वह-"मिशाल" या example बनता है।जब सर्वोच्च न्यायालय आदेश देता है तो वह,*कानून/law बन जाता है।"यहाँ ऐसा बिल्कुल नही है। सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ सलाह दी है न्याय नही,आदेश नही।वह चाहते तो आदेश/न्याय दे सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नही। "
इससे पता चलता है की हम लोगों को केवल इस्तेमाल कर मुर्ख बनाया जा रहा है, जब तक हम सड़को पर आकर अपनी एकजुटता नहीं दिखायेंगे तब तक सरकार केवल गुमराह करती रहेगी और हम चुपचाप अपने अधिकारों को खोते रहेंगे |
इस लिए भाइयो अब आप सभी से अनुरोध है की 17 जून 2018, दिन रविवार को अम्बेडकर स्मारक, 1090 चौराहा, गोमती नगर में सुबह 6 बजे आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में इकठ्ठा होकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास दिखाए और पदोन्नति में आरक्षण को लागु करवाकर अपने संवैधानिक अधिकार को प्राप्त कर अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य की सुरक्षा करे, वरना आने वाली पीढ़ी हमे माफ़ नहीं करेगी |
भाइयों अपने लिए आईये, अपने समाज के लिए आइये, अपने बच्चों के लिए आइये, अपने भइयो के लिए आइये, पर जरुर आइये.........
कार्यक्रम स्थल-17 जून 2018, दिन रविवार, सुबह 6 बजे, अम्बेडकर स्मारक, 1090 चौराहा, गोमती नगर
जय सिंह