मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

नई सामाजिक बीमारी

 ✍️रिसोर्ट मे शादियां ! 

नई सामाजिक बीमारी  

हम बात करेंगे शादी समारोहो में होने वाली भारी.भरकम व्यवस्थाओं और उसमें खर्च होने वाले अथाह धनराशि के दुरुपयोग की!

सामाजिक भवन अब उपयोग में नहीं लाए जाते है शादी समारोह हेतु यह सब बेकार हो चुके हैं ।

कुछ समय पहले तक शहर के अंदर मैरिज हॉल मे  शादियां होने की परंपरा चली, परंतु वह दौर भी अब समाप्ति की ओर है!

अब शहर से दूर महंगे रिसोर्ट में शादियाँ   होने लगी है!

शादी के 2 दिन पूर्व से ही ये रिसोर्ट बुक करा लिया जाते हैं और शादी वाला परिवार वहां शिफ्ट हो जाता है

आगंतुक और मेहमान सीधे वही आते हैं और वहीं से विदा हो जाते हैं।

इतनी दूर होने वाले समारोह में जिनके पास अपने चार पहिया वाहन होते हैं वहीं पहुंच पाते हैं!

और सच मानिए समारोह के बहुत से शहरी व बाद मे बने धनवान मेजबान की दिली इच्छा भी यही होती है कि सिर्फ कार वाले मेहमान ही रिसेप्शन हॉल में आए!!

और वह निमंत्रण भी उसी श्रेणी के अनुसार देता है 

दो-तीन तरह की श्रेणियां आजकल रखी जाने लगी है

किसको सिर्फ लेडीस संगीत में बुलाना है !

किसको सिर्फ रिसेप्शन में बुलाना है !

किसको कॉकटेल पार्टी में बुलाना है !

और किस वीआईपी परिवार को इन सभी कार्यक्रमों में बुलाना है!!

इस आमंत्रण में अपनापन की भावना खत्म हो चुकी है!

सिर्फ मतलब के व्यक्तियों को या परिवारों को आमंत्रित किया जाता है!!

महिला संगीत में पूरे परिवार को नाच गाना सिखाने के लिए महंगे कोरियोग्राफर 10-15 दिन ट्रेनिंग देते हैं!

मेहंदी लगाने के लिए आर्टिस्ट बुलाए जाने लगे हैं!

हल्दी लगाने के लिए भी एक्सपर्ट बुलाए जाते हैं!

ब्यूटी पार्लर को दो.तीन दिन के लिए बुक कर दिया जाता है !

प्रत्येक परिवार अलग.अलग कमरे में ठहरते हैं जिसके कारण दूरदराज से आए बरसों बाद रिश्तेदारों से मिलने की उत्सुकता कहीं खत्म सी हो गई है!!

क्योंकि सब अमीर हो गए हैं, पैसे वाले हो गए हैं!

मेल मिलाप और आपसी स्नेह खत्म हो चुका है!

रस्म अदायगी पर मोबाइलो से बुलाये जाने पर कमरों से बाहर निकलते हैं !

सब अपने को एक दूसरे से रईस समझते हैं!

और यही अमीरीयत का दंभ उनके व्यवहार से भी झलकता है !

कहने को तो रिश्तेदार की शादी में आए हुए होते हैं

परंतु अहंकार उनको यहां भी नहीं छोड़ता !

वे अपना अधिकांश समय करीबियों से मिलने के बजाय अपने अपने कमरो में ही गुजार देते हैं!!

विवाह समारोह के मुख्य स्वागत द्वार पर नव दंपत्ति के विवाह पूर्व आलिंगन वाली तस्वीरें, हमारी विकृत हो चुकी संस्कृति पर सीधा तमाचा मारते हुए दिखती हैं!

अंदर एंट्री गेट पर आदम कद  स्क्रीन पर नव दंपति के विवाह पूर्व आउटडोर शूटिंग के दौरान फिल्माए गए फिल्मी तर्ज पर गीत संगीत और नृत्य चल रहे होते हैं!

आशीर्वाद समारोह तो कहीं से भी नहीं लगते है

पूरा परिवार प्रसन्न होता है अपने बच्चों के इन करतूतों पर पास में लगा मंच जहां नव दंपत्ति लाइव गल . बहियाँ करते हुए मदमस्त दोस्तों और मित्रों के साथ अपने परिवार से मिले संस्कारों का प्रदर्शन करते हुए दिखते हैं!

मंच पर वर.वधू के नाम का बैनर लगा हुआ होता है!

अब वर वधू के नाम के आगे कहीं भी चि० और सौ०का० नहीं लिखा जाता क्योंकि अब इन शब्दों का कोई सम्मान बचा ही नहीं

इसलिए अंग्रेजी में लिखे जाने लगे है

हमारी संस्कृति को दूषित करने का बीड़ा ऐसे ही अति संपन्न वर्ग ने अपने कंधों पर उठाए रखा है

मेरा अपने मध्यमवर्गीय समाज बंधुओं से अनुरोध है 

आपका पैसा है, आपने कमाया है,

आपके घर खुशी का अवसर है खुशियां मनाएं,

पर किसी दूसरे की देखा देखी नही!

कर्ज लेकर अपने और परिवार के मान सम्मान को खत्म मत करिएगा!

जितनी आप में क्षमता है उसी के अनुसार खर्चा करिएगा

4 से  5 घंटे के रिसेप्शन में लोगों की जीवन भर की पूंजी लग जाती है !

और आप कितना ही बेहतर करें 

लोग जब तक रिसेप्शन हॉल में है तब तक आप की तारीफ करेंगे!

और लिफाफा दे कर आपके द्वारा की गई आव भगत की कीमत अदा करके निकल जाएंगे!

मेरा युवा वर्ग से भी अनुरोध है कि ....................

अपने परिवार की हैसियत से ज्यादा खर्चा करने के लिए अपने परिजनों को मजबूर न करें!

आपके इस महत्वपूर्ण दिन के लिए 

आपके माता.पिता ने कितने समर्पण किए हैं यह आपको खुद माता.पिता बनने के उपरांत ही पता लगेगा!

दिखावे की इस सामाजिक बीमारी को अभिजात्य वर्ग तक ही सीमित रहने दीजिए!

अपना दांपत्य जीवन सर उठा केए स्वाभिमान के साथ शुरू करिए और खुद को अपने परिवार और अपने समाज के लिए सार्थक बनाइए ! 

✒️✅🙏  जय सिंह (आईआईएस) 

गांठ बांध लीजिए..........

 गांठ बांध लीजिए..........

’🪢 कन्याओं का विवाह 21 से 25 वे वर्ष तक, 
और लड़कों का विवाह 25 से 29वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए !’

’🪢 फ्लैट न लेकर जमीन खरीदो, और उस पर अपना घर बनाओ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा’

’🪢 नयी युवा पीढ़ी को कम से कम दो संतानों को जन्म देने के लिए प्रेरित करें !’

’🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखें ! और गांव की पैतृक सम्पत्ति, और वहां के लोगों से नाता, जोड़कर रखें !’

’🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर अवश्य ध्यान दें !’

’🪢 किसी भी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने.देने, व्यवहार करने से यथासंभव बचें !’

’🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालें, और यदि पर्याप्त जगह है, तो देशी गाय पालें।’ 

’🔖 अपना जन्मदिन, दीपावली, विजयादशमी, अंबेडकर जयंती, बुद्ध पुर्णिमा, मकर संक्रांति, आदि जितने भी  त्यौहार आयें, उन्हें आफिस कार्य  से छुट्टी लेकर सपरिवार मनाये।’ 

🪢 ’प्रात: काल 5 या 5:30 बजे उठ जाएं, और रात्रि को 10 बजे तक सोने का नियम बनाएं ! सोने से पहले आधा गिलास पानी अवश्य पिये (हार्ट अटैक की संभावना घटती है)’

’🪢 यदि आपकी कोई एक संतान पढ़ाई में असक्षम है, तो उसको कोई भी हुनर स्किल  वाला ज्ञान जरूर दें !’

’🪢 आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर स्मरण होने चाहिएए और आपको भी!’

’🪢 जब भी परिवार व समाज के किसी कार्यक्रम में जाएंए तो अपनी संतानों को भी ले जाएं ! इससे उनका मानसिक विकास सशक्त होगा !’

’🪢 परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करेंए और भोजन करते समय मोबाइल फोन और टीवी बंद कर लें !’

’🪢 अपनी संतानों को बालीवुड की कचरा फिल्मों से बचाएं और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं !’

’🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचें !’

’🪢 सांयकाल के समय कम से कम 10 मिनट  संगीत सुने,  बजाएं !’

’🪢 दिखावे के चक्कर में पड़कर, व्यर्थ का खर्चा न करें !’

’🪢 दो किलोमीटर तक जाना हो, तो पैदल जाएं, या साईकिल का प्रयोग करें !’

’🪢 अपनी संतानों के मन में किसी भी प्रकार के नशे - गुटखा, तंबाखू, बीड़ी, सिगरेट, दारू....... के विरुद्ध चेतना उत्पन्न करें, तथा उसे विकसित करें !’

’🪢 सदैव सात्विक भोजन ग्रहण करें, अपने भोजन मे फाइबर युक्त भोजन ज्यादा  ग्रहण करें ! !’

’🪢 अपने आंगन में तुलसी  और गिलोय का पौधा अवश्य लगायें, व नित्य प्रति दिन पूजा, दीपदान अवश्य करें !’

’🪢 अपने घर पर एक हथियार अवश्य रखें, ओर उसे चलाने का निरन्तर हवा में अकेले प्रयास करते रहें, ताकि विपत्ति के समय प्रयोग कर सकें ! जैसे.लाठी, हॉकी, गुप्ती, तलवार, भाला, त्रिशूल व बंदूक,पिस्तौल  लाइसेंस के साथ !’

’🪢 घर में पुत्र का जन्म हो या कन्या का, खुशी बराबरी से मनाएँ ! दोनों जरूरी है ! अगर बेटियाँ नहीं होगी तो परिवार व समाज को आगे बढाने वाली बहुएँ कहाँ से आएगी और बेटे नहीं होंगे तो परिवार समाज व देश की रक्षा कौन करेगा !’

प्रस्तुति- जय सिंह 


पुरुष की प्रतिष्ठा उसकी स्त्री तय करती है

 पुरुष की प्रतिष्ठा उसकी स्त्री तय करती है, और स्त्री का सौंदर्य उसका पुरुष ...........

कुछ तस्वीरें बहुत सुन्दर होती हैं। इतनी सुन्दर कि उन पर मोटी किताब लिख दी जाय फिर भी बात खत्म न होण्ण्ण् इस तस्वीर को ही देखियेए जाने कितने अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर हैं इस तस्वीर में...........

स्त्रियों के पांव बहुत सुन्दर होते हैं। इतने सुन्दर, कि सभ्यता उन पांवों की महावर वाली छाप अपने आँचल में सँजो कर रखती है। पुरुषों के पांव उतने सुन्दर नहीं होते............उभरी हुई नशें, निकली हुई हड्डियां, फ़टी हुई एड़ियां,  ठीक वैसे ही,  जैसे मोर के पांव सुन्दर नहीं होते..

मैं ठेंठ देहाती की तरह सोचता हूँ। एक आम देहाती पुरुष अपने पैरों को केवल इसलिए कुरूप बना लेता है, ताकि उसकी स्त्री अपने सुन्दर पैरों में मेहंदी रचा सके। स्त्री के पांव में बिवाई न फटे, इसी का जतन करते करते उसके पांव में बिवाई फट जाती है......... 

स्त्री नख से शिख तक सुन्दर होती हैए पुरुष नहीं। पुरुष का सौंदर्य उसके चेहरे पर तब उभरता है जब वह अपने साहस के बल पर विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर लेता है। 

ईश्वर ने गढ़ते समय पुरुष और स्त्री की लंबाई में थोड़ा सा अंतर कर दिया। पुरुष लंबे हो गएए स्त्री छोटी गयी। इस अंतर को पाटने के दो ही तरीके हो सकते हैं। या तो स्त्री पांव उचका कर बड़ी हो जायए या पुरुष माथा झुका कर छोटा हो जाय........ .....बाबा लिखते हैं,  जब राजा जनक के दरबार में स्वयम्बर के समय माता भगवान राम को वरमाला पहनाने आयीं,  तो प्रभु उनसे ऊंचे निकले। माता को उचकना पड़ता, पर प्रभु ने स्वयं ही सर झुका लिया। दोनो बराबर हो गए.................. 

वहीं से तो सीखते हैं हम सब कुछ, स्त्री पुरुष सम्बन्धों में यदि प्रेम है, समर्पण है, सम्मान है, तो बड़े से बड़े अंतर को भी थोड़ा सा उचक कर या सर नवा कर पाट दिया जा सकता है। 

दर असल सम्बन्धों में सत्ता देह के अनुपात की नहीं होती। दो व्यक्तियों के बीच बराबरी न सौंदर्य के आधार पर हो सकती है,  न शारीरिक शक्ति के आधार पर...........  बस सम्वेदनाओं में समानता हो तो दोनों बराबर हो जाते हैं। सियाराम के सौंदर्य की बात तो कवियों की कल्पना से तय होती रही है,  तत्व यह है कि वियोग के दिनों में वन वन भटक कर भी राम हर क्षण सीता के रहेए और स्वर्ण लंका की वाटिका में रह कर भी सीता हर क्षण बस राम की रहीं............  दोनों की सम्वेदना समान थी,  सो दोनो सदैव बराबर रहे..................

गांव के बुजुर्ग कहते हैं,  पुरुष की प्रतिष्ठा उसकी स्त्री तय करती है और स्त्री का सौंदर्य उसका पुरुष.... दोनों के बीच समर्पण हो तभी उनका संसार सुन्दर होता है।  वैसे सौंदर्य की परिभाषा में तनिक ढील दें तो मनुष्य के सबसे सुंदर अंग उसके पांव ही होते हैं। इतने सुंदरए कि उन्हें पूजा जाता है।

प्रस्तुति- जय सिंह