गुरुवार, 8 सितंबर 2022

मोबाइल आज के समय मे उपयोगी हैं , परन्तु जीवन से मूल्यवान नही

 मोबाइल आज के समय मे उपयोगी हैं , परन्तु जीवन से मूल्यवान नही :---


प्रिय पाठकों ? आज मेरे पास एक वीडियो आया , जिसका मेने गहन अध्ययन किया व पाया कि मोबाइल आज के समय मे उपयोगी तो है लेकिन उसका उपयोग सही तरीक़े से किया जाए । वीडियो में एक जबाबदार पुलिस वाला चौराहे को पार करते समय मोबाइल देखते - देखते सड़क पार कर रहा है तभी एक सांड पीछे से उस पुलिस वाले को उठाकर पटक देता हैं । ऐसा मोबाइल देखने से क्या फायदा । क्यों ? अपनी बेशकीमती जान को मुसीबत में डाले । आपका परिवार आपकी घर पर राह देख_ _रहें है । आज के बाद अगर आप मेरी बात मानो तो सही व न मानो तो आपकी मर्जी । जीवन मे मोबाइल का सही उपयोग करें यह फायदेमंद भी है व नुकसान दायक भी हैं ।_
मोबाइल पर बात करते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें :---
_1 ) कोई सा भी वाहन चलाते समय मोबाइल की रिंग बजने पर नही उठाएं । एक्सीडेंट की पूर्ण सम्भावना बनी रहती हैं । व पुलिस चालान भी बना सकती_है ।_
2 ) सड़क पार करते समय मोबाइल को हाथ या जेब में रखकर उसके बाद सभी दिशाओं को देखकर ही सड़क पार करें ।
_3 ) मोबाइल पर किसी को भी अपशब्दों का प्रयोग नही करे । आजकल के मोबाइलों में ऑटोमेटिक काल रिकॉर्ड होता है। आपके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने पर आपके खिलाफ थाने पर धारा 507 आईपीसी का अपराध दर्ज हो सकता है । यह_ _सिर्फ़ मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में संज्ञेय है , बाकी प्रदेशों में असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता हैं । उपरोक्त अपराध कोर्ट_ _में सिद्ध होने पर 2 वर्ष तक की सजा का प्रावधान हैं ।_
4 ) अपना मोबाइल परिचित के अलावा अन्य किसी को भी बात करने के लिए नही देवे ।
_5 ) अपने मोबाइल पर परिचितों के सभी नम्बरों को गूगल पर सेव करें ।_
6 ) वाट्सएप , फेसबुक , इंस्टाग्राम , मैसेंजर एवं ट्यूटर पर कोई भी गलत कमेंट नही करे ।
_7 ) मोबाइल के वाट्सएप , फेसबुक , इंस्टाग्राम एवं ट्यूटर पर कोई भी ऐसी पोस्ट नही डाले , जिससे किसी भी समाज की_ _धार्मिक भावनाओं एवं व्यक्ति की व्यक्तिगत भावनाओं को आहत न करें ।_
8 ) कोर्ट में औऱ अपने से बड़े अधिकारियों से बात करते समय मोबाइल बंद कर दे या साइलेन्स कर दे ।
_9 ) प्ले स्टोर के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक को न खोले क्योंकि ऐसा करने पर आपके खाते से ₹ निकल सकतें हैं ।_
10 ) आज के समय मे मोबाइल  सभी के जीवन मे जरूरी हैं लेकिन सतर्कता उससे भी जरूरी हैं ।
_अब जीवन की सबसे बड़ी , सच्ची व ख़ास बात कि :--_
अपने आपको मोबाइल का धुरंधर व ज्ञानी न समझें ? क्योंकि सँसार में एक से बढ़कर एक ज्ञानी हैं ।


जय सिंह 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी अमूल्य राय या टिपण्णी यहाँ दे