सोमवार, 18 मार्च 2013

पुस्तकालय अधिनियम 2006 को लागू कराने के लिए सोसाइटी फार प्रमोशन आफ लाइब्रेरी, उत्तर प्रदेश की बैठक सम्पन्न।

लखनऊसोसाइटी फार प्रमोशन आफ लाइब्रेरी, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दिनांक- 18 मार्च दिन सोमवार को जी0पी0ओ0 के सामने डा0 भीमराव अम्बेडकर पी0जी0 छात्रावास के सभागार में समय प्रात: 11 बजे से सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गर्इ। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में ''पुस्तकालय अधिनियम 2006'' को लागू कराने के लिए जोर दिया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 एम0पी0 सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ''पुस्तकालय अधिनियम 2006'' पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मुुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा बनाया गया था। परन्तु यह अधिनियम लागू नही हो पाया और सरकार बदल गर्इ। जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार आर्इ तो इस अधिनियम पर कोर्इ ध्यान नही दी और यह पुस्तकालय अधिनियम 2006 राजनीति का शिकार बन गयी। जब पुन: समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो पुस्तकालय समाज के लोगों में पुन: आशा की किरण जगी की शायद इस बार पुस्तकालय अधिनियम 2006 लागू हो जाय। परन्तु सपा सरकार के एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोर्इ ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि सोसाइटी के पदाधिकारी और पुस्तकालय समाज के सैकडो लोग बार-बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुस्तकालय अधिनियम को लागू कराने की मांग कर रहे है।
सोसाइटी के सचिव आदेश शर्मा ने विगत 24 फरवरी 2013 को आयोजित सेमिनार की सफलता एवं पुस्तकालय समाज के लोगों के उत्साह की सराहना करते हुए कहे कि जब तक ''पुस्तकालय अधिनियम 2006'' लागू नही हो जाता है तब तक हम सभी चैन से नहीं बैठेगें और पुस्तकालय समाज के लाखों प्रशिक्षित बेरोजगारों के हक की लडार्इ के लिए जो भी करना होगा करेंगें।
सरकार के गलत नीति से पुस्तकालय समाज के लोगों में सरकार के प्रति बहुत ही रोष ब्याप्त है, कि इतने प्रयास के बाद भी सपा सरकार द्वारा बनार्इ गर्इ अधिनियम खुद लागू नहीं कर रही है।
इस बैठक में सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि सरकार एक महिने के अन्दर पुस्तकालय अधिनियम 2006 को लागू नही करती है तो वे दो हजार से ज्यादा पुस्तकालय समाज के शिक्षक, छात्र, पुस्तकालयध्यक्ष और अन्य बेरोजगार लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस बैठक को मुख्य रूप से स्वतंत्र शुक्ला,पी0के0 श्रीवास्तव, जय सिंह, अजय कुमार, हरिओम, सी0पी0 दूबे, अफरोज आलम, कमलेश यादव, सतीष कुमार आदि ने संबोधित किया। बैठक में लगभग 50 लोग उपस्थित  थे।